
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शराब के नशे में गालियां देने व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो भाईयों पर केस दर्ज किया। मनासाखुर्द निवासी सुन्दरदास पिता विष्णुदास बैरागी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि सुभाष व राहुल पिता बगदीराम प्रजापति शराब पीकर घर के बाहर गालियां दे रहे थे। मना किया तो मारपीट की व धमकी दी कि हमारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया।
—-