
पिपलिया स्टेशन । गांव हरसोल में मंगलवार को शाम 7 बजे एक कुएं से वन विभाग की टीम ने तीन मगरमच्छों का रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार एक मगरमच्छ 11 फिट और दो मगरमच्छ सात फिट लंबे थे, वन विभाग की टीम ने तीनो मगरमच्छ को सुरक्षित संजीत चंबल नदी में छोड़ा। रेस्क्यू टीम में बीट प्रभारी जितेंद्र सिंह पंवार, रेस्क्यू टीम सदस्य मयूरराज सिंह चौहान, सुरक्षा श्रमिक कादर शामिल रहे।