
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। छत पर नहा रही महिला पर सुतली बम फेंककर छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही करने का आरोप महिला ने पुलिस पर लगाया। वार्ड 4 में निवासरत महिला ने आरोप लगाया कि वह 11 मई 2025 को छत पर नहा रही थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले प्रेमसिंह नामक व्यक्ति ने छत पर सुतली बम फेंका। जब एसा करने से मना किया तो गाली-गलौज की व मेरे ससुर के साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति रात्रि में भी दरवाजा खटखटता है व परेशान करता है। शिकायत के बाद भी पुलिस व्यक्ति पर कार्रवाई नही कर रही है। मामले को लेकर एसपी, महिला थाना व सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
मैं दिखवाता हूँ :-
टीआई विक्रमसिंह इवने ने कहना है आवेदन को लेकर जांच चल रही है, मैं मामले को दिखवाता हूँ ।
——