
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाचने पर महिला के पीटा, पुलिस ने केस दर्ज किया। कचनारा निवासी रोड़ीबाई पति प्रभुलाल बागरी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बेेटी की शादी में मेहमान नाच रहे थे। तभी घनश्याम पिता प्रभुलाल बागरी आया और बोला यहां नाच, गाना मत करो। मैंने कारण पूछता तो गाली-गलौज की व मारपीट कर पत्थर फेंके जिससे चोंट आई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया।
—-