
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, पीछे से आ रही तूफान गाड़ी घुस गई। तूफान क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही, किसी को चोंट नही आई। करडावत (पेटलावद) निवासी नारायण आंजना ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि परिवार के साथ केदारनाथ जा रहे थे, महू-नीमच मार्ग पर पिपलियामंडी में ब्रिज के पास पेट्रोल पंप के यहां ट्रक (टीएन 83 एमडी 8889) के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे तूफान पीछे से घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज किया।
——-