
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। डोडाचूरा तस्करी के आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। वहीं फरार ढ़ाबा संचालक की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ पुलिस ने 11 अप्रेल को हाईवे पर सूठोद के निकट ट्रक (पीबी 23 टी 8335) में केबीन में स्कीम बनाकर 3 कट्टों में भरकर ले जाया जा रहा 77 किलो डोडाचूरा बरामद किया था। मामले में माछीवाड़ा (लुधियाना, पंजाब) निवासी सुखविन्द (43) पिता बिक्करसिंह जाट व सुरिन्दर (41) पिता दलबारासिंह रविदासी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उक्त डोडाचूरा उन्होंने सूठोद के पास शेर ए पंजाब ढ़ाबे के संचालक सोनी निवासी कैलाश पिता अम्बालाल मेघवाल से खरीदा है। पुलिस ने कैलाश के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया उक्त डोडाचूरा आरोपी नशा करने के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों को शनिवार को एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश हुए है। आरोपियों से डोडाचूरा तस्करी के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं मामले में फरार आरोपी कैलाश मेघवाल की तलाश जारी है
——-