
सीतामऊ – दिनांक 22.03.25 को सूचनाकर्ता ने अपने नाबालिग पुत्री रानू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल के घर से बाजार जाने के लिए कहकर जाने के बाद वापस घर नही आने पर रिपोर्ट थाने पर की जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 187/25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपहर्ता तथा आरोपी की तलाश में गठित विशेष टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर भिन्न भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई बाद प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अनुसंधान करते हुऐ उनि शुभम व्यास तथा टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र के आधार पर अपहर्ता को मोरबी गुजरात से बरामद कर सफलता प्राप्त की । उल्लेखनीय है की सीतामऊ पुलिस ने विगत 10 दिवस मे थाना सीतामऊ के 07 अपहृत बालिकाओ को दिल्ली , मोरवी गुजरात. नीमच व अन्य स्थानो से दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया ।