
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। मंदसौर निजी अस्पताल में उपचार के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे करीब पिपलिया-कनघट्टी मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के निकट कार व बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गई। दुर्घटना में बाइक व कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार पिपलियापंथ निवासी सुनील पिता महेश चौहान घायल हो गया। जिसे मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से रेफर करने के बाद निजी अस्पताल में उपचार के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर है।
—–