
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पंप पर डीजल कम भरने पर पंप कर्मचारी से बोला तो युवक से मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज किया। सिंदपन निवासी लालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह सौधिया ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा बेटा भोला ढाबला स्थित एचपी पंप पर डीजल भराने गया था। 3000 का डीजल भरने की बोला तो कर्मचारी जेतराम परिहार ने कम डीजल भर दिया। कम डीजल भरने की बोला तो जेतराम ने गाली-गलौज कर मारपीट की व पत्थर लेकर मारने दौड़ा। पुलिस ने पंप कर्मचारी जेतराम पर केस दर्ज किया।
—–