
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला ने पति व सास पर मारपीट का केस दर्ज कराया। भैंसोदामंडी हाल मुकाम कचनारा निवासी मिथिलेश राजपूत ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पति कृष्णपालसिंह पिता शंभूसिंह शराब के नशे में घर पर आए, मैंने शराब पीकर आने से मना किया तो गाली-गलौज कर मारपीट की। पति के साथ ही सास शिवकंुवर ने भी मेरा गला पकड़ा व लात-घुसों से पीटा। पुलिस ने पति व सास पर केस दर्ज किया।
——