
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 11 माह से फरार 5 हजार के वांछित ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए जानकारी के अनुसार 26 मई 2024 को बोतलगंज निवासी नारू पिता मोहम्मद के बेटे तालिब के साथ मुलतानपुरा निवासी शेरू पिता फारूख झोपडी, फारूख पिता कासम झोपडी, अरशद पिता फारूख झोपडी, इरफान उर्फ अरफान पिता फारूख झोपडी व बोतलगंज निवासी आरिफ पिता मुंशी पटेल ने मारपीट की थी व बाइक पर बैठाकर अपहरण करके लेकर गए थे। पुलिस ने अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इरफान फरार था। जिस पर मंदसौर एसपी ने 05 हजार रुपए की ईनामी उद्घोषणा की थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे पिपलिया पुलिस ने मुलतानपुरा में दविश देकर गिरफ्तार किया। टी आई विक्रमसिंह इवने ने बताया गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट मे पेश किया इसे जेल भेजने के आदेश हुए
—–