
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सट्टा अंक लिखते व जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने सट्टा अंक लिखते हुए मुलतानपुरा, हाल मुकाम बोतलगंज निवासी सद्दाम पिता हुसेन धारी व शकील पिता रफीक पेमला को पकड़ा। वहीं नाहरगढ़ पुलिस ने सट्टा अंक लिखते खजूरी गौड (सीतामउ) हामु नाहरगढ़ निवासी बलवंतसिंह पिता लालसिंह राजपूत को पकडा। आरोपियों से नकदी व सट्टा उपकरण जब्त किए। इसी तरह जुआ खेलते हुए बोतलगंज निवासी शकील पिता सत्तार न्यारा, अनवर उर्फ अन्नू पिता रशीद तुरकिया को पकड़ा। इसी तरह नाहरगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए नाहरगढ़ निवासी राजू पिता चर्तुभुज खारोल, दिलीप पिता लक्ष्मीनारायण खारोल व शाहरुख उर्फ सरफराज पिता अब्दुल रशीद पठान को पकड़ा। इसी तरह दूसरे मामले में जुआ खेलते नाहरगढ़ निवासी सद्धाम पिता सलीम व गोपाल पिता नारायण लोहार को पकड़ा। आरोपियों से नकदी व ताशपत्ती बरामद की।
——-