
Oplus_16908288
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर के अयोध्या बस्ती क्षेत्र से रविवार सुबह रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए तीन नाबालिग बालकों को पुलिस ने देर रात को सकुशल दस्तयाब कर लिया। बालकों की उम्र क्रमशः 10, 12 और 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वे परिजनों की डांट-फटकार और मारपीट से तंग आकर घर छोड़कर चले गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जब तीनों बालक अपने घरों से लापता हो गए तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में बच्चों को ढूंढा, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। अंततः परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर बच्चों को आसपास के इलाके में देखे जाने की पुष्टि हुई थी। इसी के आधार पर टीम ने तलाशी अभियान तेज किया और अंततः रविवार रात्रि लगभग 11 बजे तीनों बालकों को रेलवे स्टेशन के समीप दस्तयाब कर लिया गया।पूछताछ में बालकों ने बताया कि वे परिजनों से डर के कारण घर छोड़कर निकल गए थे। पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की जांच जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी सूचना दी जा सकती है।